देवघर : यातायात पुलिस ने बाइक सवार को पीटा, वीडियो वायरल

Deoghar : पुलिस की खाकी वर्दी का रौब अक्सर सुनी जाती है. वर्दीधारियों को खुद में सुधार लाने के लिए जब-तब सरकार या न्यायालय निर्देश भी देती रही है. आदेश का पालन कुछ वर्दीधारी करते हैं और कुछ नजरअंदाज कर देते हैं. कई वैसे भी खाकी वर्दीधारी हैं जिनकी मानसिकता आज भी ब्रिटिश शासनकाल के पुलिस की तरह है. लोकतंत्र में जनता पर कुछ पुलिस लाठी–डंडा बरसाना या जूतम-पैजार करना अपनी शान समझती है. ऐसी पुलिसवालों से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचती है.

जनता पर लाठी–डंडा बरसाना कुछ पुलिस शान समझती है

17 दिसंबर की रात यातयात पुलिस ने एक बाइक सवार को थप्पड़ रसीद कर दिया. पुलिस की यह करतूत कोई अपने कैमरे में कैद कर रहा था. इस वीडियो को वायरल कर दिया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यातायात पुलिस युवक को पीट रही है. वायरल वीडियो में युवक ट्रैफिक पुलिस से बेवजह पीटने का कारण बार-बार पूछता है, लेकिन पुलिस उसे वजह नहीं बताती. अब देखना है कि जिले के एसपी धनंजय कुमार सिंह दोषी यातायात पुलिस पर कार्रवाई करते है या नहीं. यह भी पढ़ें : आयुक्त">https://lagatar.in/commissioner-chandra-mohan-prasad-reached-deoghar-reviewed-the-voter-list/">आयुक्त

चंद्र मोहन प्रसाद देवघर पहुंचे, मतदाता सूची की समीक्षा की [wpse_comments_template]