जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग किया जाम, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले Deoghar : देवघर जिले की पालोजोरी थाना पुलिस की हिरासत में एक युवक मिराज अंसारी (36 वर्ष) की मौत हो गयी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. गुरुवार की सुबह पालोजोरी बाजार को बंद करा दिया और जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. थाने पर पथराव की भी सूचना है. मिराज अंसारी दुधानी गांव निवासी सुबेद मियां का पुत्र था. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी. अंत में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भीड़ तित्तर-बितर हुई. पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने मिराज अंसारी को बुधवार को हिरासत में लिया था. उसे सारठ थाना ले जाया गया था. परिजनों का आरोप है कि हिरासत में ही मिराज के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. डीसी के आदेश पर हुआ शव का पोस्टमार्टम डीसी विशाल सागर के आदेश पर देवघर सीओ अनिल कुमार की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पालाजोरी सीओ ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिस जवान और पदाधिकारी घायल हुए हैं. घायल जवानों और पदाधिकारियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. यह भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-ig-visited-naxal-affected-mahundand-picket-gave-instructions-2/">पलामू:
आईजी ने नक्सल प्रभावित महुंदंड पिकेट का किया दौरा, दिए निर्देश