10 दिनों में बकाया जमा कराएं, नहीं कटेगी बिजली : निदेशक

Ranchi: जेबीवीएनएल के कॉमिर्शियल निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि जिनका बिजली बिल बकाया है. वे अपना बिल 10 दिनों में जमा करा दें नहीं तो इसके बाद उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें कानूनी नोटिस जारी की गई है, उसके अनुरूप वारंट भी जारी की जा रही है. जहां बिजली चोरी की ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं वहां आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल लगातार पिछले तीन महीनों से 400 करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली कर रही है. इसे पढ़ें- सुदेश">https://lagatar.in/adityapur-bhoomipujan-and-flag-hoisting-took-place-in-moti-nagar-regarding-lakshmi-narayan-mahayagya/">सुदेश

महतो समेत आजसू नेताओं ने शहीद रघुनाथ महतो को किया याद
उन्होंने कहा कि चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी भी जारी है तथा यह छापेमारी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल अपने सम्मानित उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही साथ उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण हेतु निरंतर ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है. ऊर्जा संवाद के माध्यम से किया जा रहा है. इसके बावजूद भी यदि किसी उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित शिकायत रह जा रही है, तो उपभोक्ता बिजली वितरण निगम लिमिटेड के काॅल सेंटर के नंबर्स 1912/1800-123-8745/1800-345-6570 पर सम्पर्क कर सकते हैं, या अपने निकटतम कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- JSSC">https://lagatar.in/raghuvar-in-jssc-and-hemant-sarkar-in-jpsc-have-been-better-in-providing-jobs-to-the-youth-of-jharkhand/">JSSC

में रघुवर और JPSC में हेमंत सरकार झारखंड के युवाओं को नौकरी देने में रही है बेहतर

बिजली चोरी में 2363 पर एफआईआर

मंगलवार तक बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 11545 परिसरों में छापेमारी की गई. 2363 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई, तथा संबंधित उपभोक्ताओं से कुल 466.53 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. [wpse_comments_template]