महतो समेत आजसू नेताओं ने शहीद रघुनाथ महतो को किया याद उन्होंने कहा कि चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी भी जारी है तथा यह छापेमारी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल अपने सम्मानित उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही साथ उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण हेतु निरंतर ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है. ऊर्जा संवाद के माध्यम से किया जा रहा है. इसके बावजूद भी यदि किसी उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित शिकायत रह जा रही है, तो उपभोक्ता बिजली वितरण निगम लिमिटेड के काॅल सेंटर के नंबर्स 1912/1800-123-8745/1800-345-6570 पर सम्पर्क कर सकते हैं, या अपने निकटतम कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- JSSC">https://lagatar.in/raghuvar-in-jssc-and-hemant-sarkar-in-jpsc-have-been-better-in-providing-jobs-to-the-youth-of-jharkhand/">JSSC
में रघुवर और JPSC में हेमंत सरकार झारखंड के युवाओं को नौकरी देने में रही है बेहतर