झारखंड में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
Jamshedpur : जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित मंदिरों के पुरोहित और पुजारियों ने बुधवार को डीसी कार्यालाय के सामने प्रदर्शन किया. पुजारियों की मांग है कि झारखंड सरकार जल्द मंदिरों को खोले. इससे देवी-देवताओं की नियमित पूजा के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो सकेंगे. धर्म रक्षा पुरोहित महासंघ के उपाध्यक्ष सह सोनारी मंदिर के पुजारी दिलीप पांडे ने बताया कि पंडित व पुरोहित भुखमरी के कगार पर हैं. अब भूखे मरने या आत्मदाह करने के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं है. झारखंड में विडंबना है कि यहां मदिरालय खुले हुए हैं, लेकिन देवालय और विद्यालय बंद हैं. उन्होंने कहा कि सभी पड़ोसी राज्यों में कोरोना नियमों के तहत मंदिर एवं धार्मिक संस्थान खुल गए हैं. लेकिन झारखंड सरकार के विवेक पर ताला लगा हुआ है.