देवनिक अस्पताल का एक साल पूरा, बोले डॉ सिन्हा, सफलता के पीछे टीमवर्क

Ranchi : देवनिक अस्पताल के एक साल पूरे होने पर अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अनंत सिन्हा ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस की. उनके साथ डॉक्टर राजकुमार पाठक और पुत्र डॉक्टर चितराक्ष सिन्हा भी उपस्थित थे. डॉक्टर अनंत सिन्हा ने जानकारी दी कि पिछले साल शुरू हुए देवनिक अस्पताल में अब तक 1500 मरीज भर्ती हुए हैं. 1000 सर्जरी की गयी गा. लगभग 700 लोगों को आईसीयू में ले जाया गया है. बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 125 बेड की सुविधा. 6 महीने में बेड की क्षमता 250 तक हो जाने की आशा है. डॉक्टर अनंत सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी, मेडिसन, न्यूरो सर्जरी, कार्डिओलॉजी, लेपरोस्कोपिक सर्जरी, जनरल सर्जरी ,ईएनटी, गाइनॉकोलॉजी जैसी सारी सुविधाएं है. साथ ही यहां प्लास्टिक सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है. डॉक्टर अनंत सिन्हा ने अस्पताल की सफलता का श्रेय टीम वर्क को दिया. डॉक्टर सिन्हा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 6 महीने में झारखंड सहित उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और ओड़िशा से आये गंभीर रोगियों का इलाज करने में अस्पताल सक्षम रहा है. उन्होंने बताया कि आईसीयू 35 बेड से शुरु की गयी है. यह कुछ समय में 70 बेड की हो जायेगी. 80 बेड का जनरल वार्ड है. 15 बेड की बर्न यूनिट, हाथ की सर्जरी के लिए भी विभाग बनाये गये हैं. आयुष्मान भारत का हिस्सा बनने पर देवनिका अस्पताल ने सरकार का आभार व्यक्त किया. कहा कि जल्द ही सीआरपीएफ, रेलवे, सीएपीएफ और सभी पीएसयू के साथ अस्पताल जुडने जा रहा है. ईसीएचएस, ईएसआई और सीजीएचएस से जुड़ने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : प्रदेश">https://lagatar.in/jharkhand-pradesh-congress-will-celebrate-the-save-constitution-rally-as-a-vijay-sabha/">प्रदेश

कांग्रेस संविधान बचाओ रैली को विजय सभा के रूप में मनायेगी