में 2019 के चुनाव में USAID ने फंडिंग कर मोदी और भाजपा को हराने की साजिश रची : माइक बेंज
श्रद्धालुओं ने किया पूजा-अर्चना
आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन में भाग लिया.क्या है माघ पूर्णिमा का महत्व
माघ पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना गया है. यह पर्व पूर्णिमा जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस अवसर पर भगवान विष्णु संग लक्ष्मी जी की प्रार्थना करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसे भी पढ़ें -समय">https://lagatar.in/babulal-raised-questions-on-the-health-system-108-ambulance-service-is-not-being-provided-on-time/">समयपर नहीं मिल रही 108 एंबुलेंस सेवा, बाबूलाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाये सवाल