Ranchi : झारखंड होमगार्ड मुख्यालय में गुरुवार को महानिदेशक (डीजी) एमएस भाटिया ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होमगार्ड विभाग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति का जायजा लेना और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था. बैठक में डीजी एम एस भाटिया ने प्रमुख विषयों पर विस्तृत समीक्षा की, जिनमें नवनामांकन, पुनः नामांकन, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय और प्रशिक्षण केन्द्रों में संगठनात्मक कार्य के लिए बल, मृत होमगार्ड के आश्रितों को अनुकम्पा अनुग्रह अनुदान पर चर्चा की गयी. होमगार्ड के कर्त्तव्य वितरण में रोस्टर का अनुपालन और प्रतिनियुक्ति, यातायात व्यवस्था में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति जिला और इकाई कार्यालय अंतर्गत की जाने वाली संचिकाओं और रजिस्टरों के संधारण, लंबित विभागीय कार्यवाही और जांच, लंबित पेंशन और अन्य सभी लंबित कार्यों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा डीजी के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपर्युक्त सभी लंबित कार्यों को अविलम्ब पूरा करने के लिए सभी जिला समादेष्टा और संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसे भी पढ़ें : 16वें">https://lagatar.in/governments-preparation-before-the-meeting-of-the-16th-finance-commission-instructions-to-identify-priority-areas/">16वें
वित्त आयोग की बैठक से पहले सरकार की तैयारी, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का पता लगाने का निर्देश