Dhanbad : बीसीसीएल के लोदना एरिया (एरिया नंबर 10) में 5 अगस्त को ब्लास्टिंग के दौरान माइनिंग सरदार सहित दो कर्मी घायल हो गए. घटना जीनागोड़ा एफ पैच परियोजना में सेकेंड शिफ्ट में घटी घटी. बताया जाता है कि परियोजना में ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी. तभी डेटोनेटर ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में आकर माइनिंग सरदार पिंटू सरदार व मुकेश कुमार चौधरी घायल हो गए. घटना के बाद परियोजना में अफरा-तफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात कर्मी इधर-उधर भागने लगे. काफी मशक्क़त के बाद घायलों को इलाज के लिए जियलगोड़ा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय मजदूरों ने बताया कि ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था. इसी दौरान चट्टान की चपेट में आने से दोनों कर्मी चोटिल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने जियलगोड़ा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उनका बेहतर इलाज कराने के संबंध में उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों से भी वार्ता की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-ism-engaged-in-improving-perception-if-backward-from-bit-sindri/">धनबाद
: बीआईटी सिंदरी से पिछड़ा तो परसेप्शन सुधारने में जुटा आईआईटी आईएसएम [wpse_comments_template]