निरसा स्वास्थ्य प्रभारी ने किया निरीक्षण
इस बीच निरसा स्वास्थ्य प्रभारी डाक्टर रोहित गौतम ने मंगलवार 11 जनवरी को दोपहर चिरकुंडा बोर्डर पर कोरोना जांच शिविर का जायज़ा लिया. उन्होंने वहां कार्य कर रहे कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि चिरकुंडा बोर्डर पर कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं. जांच की रफ्तार भी काफी तेज है और अच्छे तरीके से की जा रही है. कर्मियों के बकाया वेतन को लेकर श्री गौतम ने कहा कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा. उपायुक्त धनबाद को जानकारी दे दी गई है. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/asp-sdm-went-to-jail-to-see-the-arrangement-of-corona/">कोरोनाकी व्यवस्था देखने जेल गए एएसपी- एसडीएम [wpse_comments_template]