धनबाद : एसएनएमएमसीएच में 3 नवजात की मौत, नहीं मिला वेंटिलेटर

अस्पताल में एक वार्मर पर दो से तीन बच्चे रहते हैं एडमिट

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के एनआईसीयू में भर्ती तीन नवजात की 18 सितंबर सोमवार की देर शाम मौत हो गई. एनआईसीयू में वेंटिलेटर नहीं होने की वजह से इन गंभीर नवजात मरीजों की जान नहीं बच सकी. डॉक्टरों ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. यूनिट में भर्ती तीन अन्य नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है. ज्ञात हो कि अस्पताल के एनआईसीयू में वार्मर की कमी होने की वजह से एक वार्मर पर दो से तीन बच्चों को रखा जाता है. जबकि एक वार्मर पर एक ही नवजात का इलाज होना है. डॉक्टर बताते हैं कि एनआईसीयू में क्षमता से अधिक नवजात भर्ती हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में नवजात को पहले इलाज मिल सके, यह प्राथमिकता बन जाती है. तीन नवजात की मौत की सूचना पाकर अस्पताल अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एनआइसीयू पहुंचे और मामले की जानकारी ली. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/6-new-dengue-patients-found-in-dhanbad-admitted-to-snmmch/">धनबाद

में डेंगू के 6 नए मरीज मिले, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]