Dhanbad : धनबाद के बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर रांग साइड से जा रहे कार सवार चार युवकों को वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर युवकों ने पुलिस व चौकीदार के साथ मारपीट की. इस दौरान एक जवान को गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया. पुलिस ने आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जेल भेजे गए युवकों में झरिया बनियाहीर सात नंबर निवासी अविनाश कुमार, कोयरीबांध निवासी शुभम गुप्ता, सिंह नगर कतरास मोड़ निवासी रंजन सिंह शामिल हैं. जबकि झरिया कोयरीबांध निवासी अमन सिंह गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इस मामले में ट्रैफिक एएसआई मुन्ना कुमार रवि की लिखित शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.