Dhabad : विश्व थैलेसीमिया दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच की गोविंदपुर, सरायढेला व उन्नति शाखा और नागरिक समिति ने बालाजी मेडिकल्स जीटी रोड, गोविन्दपुर में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसमें असर्फी अस्पताल की टीम ने सहयोग किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रयास की सराहना की. नागरिक समिति के संरक्षक शंभूनाथ अग्रवाल, डॉ. अभिनव गौरव, डॉ नीतू श्रीवास्तव व सीए अनिल अग्रवाल ने थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, शकुंतला मिश्रा, गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष शैलेश बंसल, सरायढेला शाखा अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, आशीष बंसल, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/air-traffic-suspended-at-21-airports-in-india-200-flights-affected/">भारत
के 21 एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही बंद, 200 उड़ानें प्रभावित