धनबाद : कतरास के राजा तालाब में कमल फूल तोड़ने गया युवक डूबा

Katras : कतरास के राजा तालाब में गुरुवार को कमल फूल तोड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक पहचान तेलियाबांध डांडी कुआं टोला निवासी संजय रवानी (30 वर्ष) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय प्रतिदिन तालाब से कमल फूल तोड़कर बाजार में बेचता था. गुरुवार को वह फूल तोड़ते के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. यह देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ स्थानीय युवक उसे बचाने के लिए तालाब में कूदे, लेकिन बचा नहीं सके. उसकी मौत हो चुकी थी. कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के सहयोग से संजय के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. खबर फैलते ही संजय की पत्नी व परिवार के अन्य लोग तालाब पहुंचे. शव देख पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-9-sick-with-diarrhea-in-badidih-of-village-2-referred/">गिरिडीह

: गावां के बादीडीह में डायरिया से 9 बीमार, 2 रेफर
[wpse_comments_template]