हर घर शिक्षा का दीप जलाने में दें योगदान
उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि सशक्त किशोरी समृद्ध समाज की कल्पना तभी साकार होगी, जब हर घर में शिक्षा का दीप जलाने में शत प्रतिशत योगदान देंगे. अध्ययन केंद्र पर तीन महीने की सेतु शिक्षा से किशोरियों एवं युवक्तियों में शिक्षा के प्रति रुचि लाना है. उसके बाद उनका आकलन कर सभी को एनआईओएस के माध्यम से 8वी या 10वी तक की शिक्षा के लिए जोड़ा जाएगा. तेजस्विनी परियोजना के सभी प्रखंड के 1146 तेजस्विनी क्लब से चयनित 3849 किशोरी एवं युवतियों को कुल 64 अध्ययन केंद्र से तेजस्विनी परियोजना के शिक्षा सेवा से जोड़ा जा रहा है. इस अवसर पर जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई से जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मेनेजर नुपूर मेढा, सुधीर कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश महतो, पीपल टू पीपल इंडिया के दीपायन, रत्तीराम मीना, अनिता विस्ट, प्रमोद महतो, एजाज अहमद, सभी क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर, युवा प्रेरक सहित सभी चयनित किशोरियां एवं युवतियां मौजूद थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-robots-will-clean-the-narrow-streets-in-the-city/">धनबाद: शहर में अब रोबोट से होगी संकरी गलियों की सफाई [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-now-robots-will-clean-the-narrow-streets-in-the-city/">