धनबाद : प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे ऑटो चालक, शहर में हर ओर जाम

Dhanbad : धनबाद शहर को जाम मुक्त करने और आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों के लिए नियम बनाए थे. लेकिन ऑटो चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से गाड़ी चला रहे हैं. जब जहां मन किया ऑटो रोक दिया, जिधर चाहा मोड़ दिया और सवारी उठाकर चलते बने. इससे शहर में अक्‍सर जाम लग रहा है. एक तो भीषण गर्मी, उपर से जाम में फंसने से आम वाहन चालक हलकान-परेशान. इस स्थिति‍ से सबसे ज्‍यादा परेशानी स्‍कूली बच्‍चों को हो रही है. सबसे ज्‍यादा जाम धनबाद रेलवे स्‍टेशन, बैंक मोड़, पुराना बाजार व झरिया रोड में लग रहा है. ऑटो चालकों की मनमानी से अब तो ट्रैफि‍क पुलिस भी हार मान चुकी है.

शहर में सिर्फ 2500 ऑटो चलाना है, चल रहे 5 हजार

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन चल रहे 5 हजार में से 2500 ऑटो पर रोक लगा दी थी. वहीं, ऑटो चालकों को शहर में प्रवेश के लिए बारकोड व रूट पास निर्गत किया गया था. इसके आधार पर सिर्फ ढाई हजार ऑटो ही प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए बाकायदे ऑटो को पास भी निर्गत किया गया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही नियम टूटने लगे और धीरे-धीरे ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ने लगी. बारकोड, रूटचार्ट सब फेल. सड़कों पर एक फि‍र पहले जैसे 5000 ऑटो फर्राटा भरने लगे हैं. इससे जाम की समस्‍या फि‍र बढ़ गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289573&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में धू-धू कर जल उठा हाइवा [wpse_comments_template]