ऑटो रोकने पर पुलिस बरसाती है डंडे
रेलवे स्टेशन रांगाटांड़ से गोविंदपुर जाने में यात्रियों की सुविधा के अनुसार ऑटो पर चढ़ाने तथा उतारने के लिए ऑटो को रोकना पड़ता है. क्योंकि जिला प्रशासन ने अल्प ठहराव की व्वस्था नहीं की है. इधर मौके पर तैनात पुलिसकर्मी चालकों पर डंडे बरसाते हैं. ऑटो चालक कई बार घायल भी हो जाते हैं. 2 वर्ष पूर्व भी पुलिस लाइन के समीप यात्री को उतारते वक्त ऑटो रोका गया था और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने चालक की बुरी तरीके से पिटाई कर दी थी. ऑटो चालक बुरी तरह घयल हो गया था.इन जगहों पर अल्प ठहराव की मांग
ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन से शहर में जिन जगहों पर अल्प ठहराव की मांग की है, उनमें हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक, महिला कॉलेज के आगे, सिटी सेंटर चौक, बैंक मोड़ सिटी स्टाइल, बैंक मोड़ जेपी चौक, मटकुरिया रोड के पास, बैंक मोड़ जेपी चौक झरिया रोड, पुराना बाजार पानी टंकी मोड़ शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-another-vehicle-of-prince-khan-seized-by-upendra-singh/">धनबाद: प्रिंस खान का एक और वाहन उपेन्द्र सिंह ने जब्त किया [wpse_comments_template]