Dhanbad : बीएसएस कॉलेज की इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने परीक्षा केंद्र बीएसएस बालबाड़ी स्कूल में जहर खा लिया. शिक्षकों ने उसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. खबर पाकर घरवाले अस्पताल पहुंचे. घरवालों का कहना है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है. उसने जहर नहीं खाया है. इलाज के बाद छात्रा की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. चर्चा है कि छात्रा घर से ही जहर लेकर आयी थी. उसके बैग से बोतल बरामद हुई है. हालांकि परीक्षा केंद्र के भीतर बैग लेकर जाने की इजाजत नहीं है. कतरास के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें दूरभाष पर सूचना दी कि जल्द केंद्र पर पहुंचें, वहां कुछ इमरजेंसी है. केंद्र पर जाने के बाद स्कूल प्रबंधन से पता चला छात्रा की तबीयत अचानक खबर हो गई थी. एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि छात्रा ने जहर खाया है या नहीं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-do-not-deal-with-your-land-at-any-cost-jairam-mahato//">धनबाद
: अपनी माटी का सौदा किसी कीमत पर नहीं करें- जयराम महतो [wpse_comments_template]