IPS अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से भड़कीं ममता, लगातार ट्वीट कर निकाली केंद्र सरकार पर भड़ास
घरों पर बुलडोजर चलता देख लोगों को आया गुस्सा
घरों पर बुलडोजर चलता देख लोग भड़क गये, लोगों ने अभियान का विरोध किया. अभियान चलाने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद रेलवे अधिकारी को अतिक्रमण रोकना पड़ा. इसे भी पढ़ें -किसान">https://lagatar.in/hearing-in-supreme-court-postponed-regarding-farmers-movement-said-farmers-have-the-right-to-put-their-point/10555/">किसानआंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कहा- किसानों को अपनी बात रखने का है अधिकार
पहले कोई सूचना नहीं दी गयी
अतिक्रमण कर रह रहे लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा उन्हें अतिक्रमण की पूर्व कोई सूचना नहीं दी गयी. बिना बताये किसी का घर तोड़ने पर लोगों को आया गुस्सा. इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे है. लोगों ने कहा कि अगर रेलवे उन्हे पहले सूचना दी रहती तो वो अभी तक अतिक्रमण खाली कर दिये होते. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी ओर कड़ाके की ठंड ऐसे में रेलवे द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाना हमलोगों के साथ नाइंसाफी है. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/electro-steel-management-and-mla-amar-bauri-face-to-face-told-janasunwai-fake/10537/">बोकारो:इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन और विधायक अमर बाउरी आमने-सामने, जनसुनवाई को बता दिया फर्जी
रेलवे अधिकारी ने लोगों को दी चेतावनी
वही अतिक्रमण कर रहे रेलवे अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा. जो भी लोग अतिक्रमण कर रह रहे है उन्हें हर हाल में हटाया जायेगा. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि अतिक्रमण क्वाटर और जमीन को खुद खाली कर दें. अन्यथा रेलवे प्रशासन बलपूर्वक लोगों को हटाने का कार्य करेगी. इसे भी पढ़ें -रांची-बरकाकाना">https://lagatar.in/ranchi-barkakana-rail-line-doubts-on-completion-of-construction-even-by-2021-know-why-there-is-delay/10552/">रांची-बरकाकानारेल लाइन: 2021 तक भी निर्माण पूरा होने पर संशय, जानें क्यों हो रही है देरी