धनबाद : मुख्य सचिव अलका तिवारी का भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

Dhanbad :   झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी शुक्रवार को धनबाद पहुंचीं.  उनके आगमन पर सर्किट हाउस में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. 

 

मुख्य सचिव के स्वागत समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार और राज्य खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे. इन सभी अधिकारियों ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. 

 

इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अलका तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मुख्य सचिव डी.के. तिवारी, आयुक्त पवन कुमार और खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और सम्मान किया. 

Uploaded Image

उपस्थित रहे कई वरिष्ठ अधिकारी

स्वागत कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. 

Uploaded Image