Sindri : सिंदरी (Sindri)- बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया के बच्चों ने बाल श्रम पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन 2 मई को किया. नाटक का मंचन बीआईटी सिंदरी मेन गेट, शहारपुरा और दुर्गा मंदिर गोशाला के सामने किया गया. नाटक के जरिए बच्चों ने बाल श्रम की रोकथाम के संदेश दिए. नाटक मंचन के दौरान बच्चे हाथ में स्लोगन लिखे बैनर थाम रखे थे. स्लोगन ये थे- बच्चों में उड़ने के पंख लगाएं, बच्चों को स्कूल भेजें. इसके अलावा अन्य स्लोगन भी लिखे थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302538&action=edit">यह
भी पढ़ें : भारतीय रेल का कमाल, सुविधा नहीं बढ़ाई, किराया तीन गुना [wpse_comments_template]