class="size-full wp-image-990182" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/भीड़-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> घटनास्थल पर जुट भीड़[/caption] परिजनों ने बताया कि चांदू बनर्जी पिछले रविवार की शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कहीं पता नहीं चल पाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि चांदू हिरासत में लिए गए उक्त तीनों साथियों के साथ घर से निकला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस नाले के पास पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया. पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने पकड़ गए तीनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है. यह भी पढ़ें : समस्तीपुर:">https://lagatar.in/samastipur-dead-body-of-a-young-man-found-hanging-from-a-tree-mourning-spread-in-the-village/">समस्तीपुर:
एक युवक की पेड़ से टंगी लाश मिली ,गांव में पसरा मातम [wpse_comments_template]