धनबादः लोयाबाद में नमाज के बाद दो गुटों में झड़प, कई लोग घायल, पुलिस तैनात

Dhanbad : पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद स्थित पावर हाउस मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में दोनों पक्षों के तीन-चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुटकी और लोयाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नमाज के दौरान लोयाबाद स्टेशन और पावर हाउस इलाके के युवक एकत्रित हुए थे इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. नमाज समाप्त होते ही विवाद हाथापाई और लाठी-डंडे के प्रयोग में बदल गया.इस संबंध में पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई आवेदन देता है तो निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.