धनबाद : एसी कमरे में बैठकर आमदनी बढ़ाने के सपने देख रहे निगम के अधिकारी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  नगर निगम के अधिकारी एसी कमरे में बैठकर आमदनी बढ़ाने के सिर्फ सपने देख रहे हैं. 20 दिन पहले नगर आयुक्त सत्‍येंद्र कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में नोटिस चिपका कर एक सप्ताह के अंदर निगम क्षेत्र के सभी लोगों को वाटर यूजर चार्ज का बकाया पैसा जमा करने की चेतावनी दी थी. पैसा नहीं देने पर घर या संस्थान का वाटर कनेक्शन काटने की भी बात कही थी. साथ ही कहा था कि शहर में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले या रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल नहीं कराने वाले विवाह भवन और बैंक्वेट हाॅल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभियान शुरू भी हुआ, लेकिन एक दिन ही चला. चार संस्थानों में अवैध कनेक्शन मिला. उन्‍हें  सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी भदौलिया का कहना है कि पंचायत चुनाव के कारण अभियान को स्थगित कर दिया गया. अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी  उन्हें नहीं है.

  23 हजार उपभोक्ता नहीं दे रहे वाटर यूजर चार्ज 

नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 35 हजार लोगों ने पानी का कनेक्शन लिया है. लेकिन इनमें से सिर्फ 12 हजार अभी वाटर यूजर चार्ज का भुगतान कर रहे हैं. 23 हजार लोग पानी का पैसा नहीं देते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है पानी की अनियमित आपूर्ति. जिसे दूर करने में निगम फेल है. पिछले 7 वर्षों से सिर्फ एक वक्त जलापूर्ति हो रही है.

  हर दिन होती है लाखों गैलन पानी की चोरी

नगर निगम वर्तमान में मैथन से धनबाद तक 55 एमएलडी पानी पहुंचाने का दावा करता है. लेकिन लाखों गैलन पानी रास्ते में ही चोरी हो जाता है. इसके अलावा निगम के रजिस्टर्ड प्लम्बर और कर्मि‍यों ने मिलकर शहर में ही अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अवैध कनेक्शन भी दे रखा है. इस पर निगम के अधिकारी अकुंश लगाने में नाकाम रहे हैं.

  पांच हजार लीटर फ्री देने का दिया जा रहा प्रलोभन

नगर निगम के नए नियम के मुताबिक शहर के लोगों को 5 हजार लीटर फ्री पानी देने की घोषणा हो चुकी है. इससे अधिक खर्च करने पर प्रति हजार लीटर नौ रुपए देना होगा. 50 हजार लीटर से अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

पानी के कनेक्शन में हो चुकी है बेतहाशा वृद्धि

अप्रैल से पहले निगम प्रति घरेलू कनेक्शन पर 4000 रुपए चार्ज लेता था. प्लम्बर और पाइप का पैसा उपभोक्ता को अलग से देना होता था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 हजार रुपए कर दिया गया है. वहीं 1001-3000 स्क्वायर फीट के मकान या संस्थान के लिए 14 हजार, 3001-5000 स्क्वायर फीट तक 28 हजार, 5000 स्क्वायर फीट तक के लिए 42 हजार कनेक्शन चार्ज अब देना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-abused-pm-will-go-to-jail/">धनबाद

: PM को गालियां दी, जाएगा जेल [wpse_comments_template]