Dhanbad : धनबाद पुलिस ने कंसल्टेंसी संस्था के नाम पर साइबर ठगी में शामिल आरोपी आयुष कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित सीआरओ कॉलोनी के क्वार्टर नंबर EF4 स्थिति उसके आवास से हुई. आयुष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह "Prerna Consultancy" नामक संस्था चलाता है. इस संस्था के माध्यम से वह लोगों से रिजल्ट सुधरवाने, अच्छे कॉलेजों में एडमिशन व नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था. इसके अलावा, वह BPSC Teacher Recruitment Examination से संबंधित एक ग्रुप का एडमिन भी था और उसी नाम पर ठगी करता था. छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आयुष कुमार शर्मा के खिलाफ NCRP PORTAL में दो शिकायतें दर्ज हैं. जिनमें कुल 60,000 रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है. उसके पास से एक मोबाइल व प्रतिबिंब पोर्टल पर प्लॉटेड सिम कार्ड बरामद किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक असीम कमल टोपनो व विश्वजीत ठाकुर, जोड़ापोखर थाना के एसआई हरेराम सिंह, आरक्षी मोती रविदास व लव कुमार सिंह शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/big-success-for-dhanbad-police-jewelery-worth-rs-1-crore-stolen-diamond-watch-and-cash-recovered-one-arrested/">धनबाद
पुलिस को बड़ी कामयाबी : चोरी गए 1 करोड़ के आभूषण, डायमंड घड़ी व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार