धनबादः डीसी ने की जेआरडीए की समीक्षा बैठक, बेलगड़िया में तेजी से विकास का निर्देश

Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (JRDA) की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने जेआरडीए के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समाक्षा की. उन्होंने एलटीएच (लीगल टाइटल होल्डर) व नॉन एलटीएच (अवैध कब्जाधारी) के दस्तावेजों के सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को कैंप लगाकर दस्तावेज संग्रह की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. शिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सीओ  व बीसीसीएल के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा. डीसी ने बेलगड़िया टाउनशिप के विकास कर्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

 टाउनशिप में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, आकर्षक पार्क निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, बोटिंग की सुविधा सहित जलाशय, बड़ी लाइब्रेरी, पेयजल के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट, स्वास्थ्य सेवा, बिजली, सड़क निर्माण और सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा गया. डीसी ने बताया कि टाउनशिप की सुरक्षा के लिए 20 जवान तीन शिफ्टों में तैनात किए गए हैं. साथ ही सफाई व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जमीन हस्तांतरण से जुड़े मुद्दों पर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए. बैठक में जेआरडीए, अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.