धनबादः डीसी ने समाहरणालय परिसर का किया निरीक्षण, व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नजारत, आपदा प्रबंधन, राजस्व शाखा, भूअर्जन, नीलम पत्र शाखा, जिला कल्याण कार्यालय, जन शिकायत कोषांग, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, ट्रांजिट सेक्शन, एनआईसी कार्यालय, विधि शाखा, सामान्य शाखा, जिला निर्वाचन कार्यालय, स्थापना शाखा, विधि शाखा, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, कोर्ट कक्ष समेत विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया. 

डीसी ने सभी कार्यालय प्रधानों को कार्यालय में साफ-सफाई, पंजी के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों को समयबद्धता के साथ कार्य करने, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति, नेम प्लेट और कार्यालयी दस्तावेजों की व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी कार्यालयों में आवश्यकता अनुसार रैक निर्माण, फर्नीचर निर्माण, टेबल, कुर्सी लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिए. साथ ही वैसे सभी फर्नीचर जो प्रयोग लायक नही हैं, उन्हें कार्यालय से हटाने का भी निर्देश दिया.

डीसी ने एसएसपी के साथ समाहरणालय परिसर में चिह्नित पार्किंग एरिया, कैंटीन एरिया एवं वेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया. पार्किंग एरिया में शेड निर्माण, वेटिंग एरिया निर्माण, कैंटीन एरिया निर्माण एवं पार्क गार्डन निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान एवं कर्मी मौजूद रहे.