धनबाद : ढुल्लू व चंद्रप्रकाश ने झारखंडियों को चूना लगाया- जयराम II समेत कतरास की 2 खबरें
Katras : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो पूरे जोश-खरोस के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने सोमवार को कतरास के जीएनएम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि झारखंडवासियों को उनका हक दिलाने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. देश की 40% खनिज संपदा झारखंड में है, जिसका लाभ केन्द्र सरकार लेती है, लेकिर उसके बावजूद विकास में यह राज्य काफी पीछे है. 4 सहायक कंपनियां बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल व सीएमपीडीआईएल झारखंड में हैं, इसके बावजूद कोल इंडिया का मुख्यालय कोलकाता में है. यह झारखंडियों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने बाघमारा के विधायक सह धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो व आजसू प्रत्याशी के चंद्रप्रकाश चौधरी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इन लोगों ने सिर्फ अपना घर भरने का काम किया है और झारखंडवासियों को चूना लगाया है. उन्होंने वादा किया कि यदि सांसद बने तो अपनी सैलरी का 75% वे दान में दे देंगे. मौके पर रिजवान क्रांतिकारी, प्रदीप महतो, अभय महतो, विवेक महतो, मुकेश महतो, गौरव महतो, धनंजय महतो, मोना महतो, लोकेश दास, उषा कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.