धनबाद: कोरोना को लेकर राज्य सरकार के आदेश के बाद होटल संचालकों में मायूसी

Dhanbad: मंगलवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसे सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया गया है. राज्य सरकार ने सभी दुकान रविवार को पूर्ण रूप से बन्द करने का आदेश दिया है. साथ ही स्कूल, खेलकूद के आयोजन, स्विमिंग पूल और जिम को भी बंद करने का आदेश दिया है. यही नहीं बढ़ते संक्रमण के कारण बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग करने तथा शादी में 200 लोगों से अधिक के जुटान पर रोक लगा दी गई है. रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठाने का निर्देश है. इसे भी पढ़ें- गोड्डा">https://english.lagatar.in/dcs-red-signal-to-humsafar-express-to-be-opened-from-godda-railway-minister-will-not-be-able-to-give-green-signal/46572/">गोड्डा

से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को DC का रेड सिग्नल, हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे रेल मंत्री

होटल और रेस्टोरेंट मालिकों में मायूसी

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश लागू होते ही कई संस्थानों में मायूसी छा गई है. जिसमें होटल और रेस्टोरेंट भी शामिल हैं. जिसे लेकर लगातार न्यूज के संवाददाता ने सोनो टेल होटल के प्रबंदक से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन तो करना ही है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आर्थिक स्थिति पर ग्रहण लगा देगी. क्योंकि पिछले लॉक डाउन से लोग अभी तक उबर ही रहे थे कि, फिर से कोरोना की दूसरी लहर लॉक डाउन के कगार पर लाकर खड़ी कर दी है. इससे व्वसाय पर बुरा असर पड़ेगा. इसे भी पढ़ें- RBI">https://english.lagatar.in/after-the-rbi-announcement-the-stock-market-gulzarsensex-and-nifty-close-strong/46627/">RBI

की घोषणा के बाद शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत होकर बंद

`लॉक डाउन का हर वर्ग पर पड़ेगा असर`

वहीं होटल पहुँचे ग्राहक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने मंगलवर को कई दिशा निर्देश और आदेश जारी किए हैं. उसे तो हर हाल में पालन करना ही है. लेकिन अगर फिर लॉक डाउन लगता है तो इससे हर वर्ग के लोगों पर असर पड़ेगा. पूरी अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी और लोगों की कमर भी टूट जाएगी. लिहाजा सरकार लॉक डाउन को लेकर सोच समझ कर फैसला ले. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-07-april-read-in-what-pm-modi-and-rahul-gandhi-said-on-corona-vaccination-madhupur-election-news-and-10-news/46519/">दोपहर

की न्यूज डायरी | 07 April | में पढ़ें, कोरोना वैक्सिनेशन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने क्या कहा ! मधुपुर चुनाव का हाल और 10 खबरें…..
इसे भी देख लें- https://youtu.be/nW0-s-RW-wA

https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/

https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/

https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/