हर परिस्थिति के लिए धनबाद जिला प्रशासन है तैयारः उपायुक्त

Dhanbad धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद

जिला प्रशासन ने कोरोना को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कमर कस ली है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद जिला के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 910 बेड तैयार किये गये हैं. डीसी ने बताया कि धनबाद जिला के कोविड केयर केंद्रों में 60 आईसीयू सहित 835 बेड उपलब्ध है. वहीं निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 22 आईसीयू सहित 75 बेड उपलब्ध हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित उपचार में कोई कमी नहीं होगी. जिला प्रशासन हर प्रकार की परिस्थिति से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इसे भी पढ़े : शेयर">https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-heavy-fall-the-sensex-lost-1400-points-the-nifty-slipped-below-14400/48864/">शेयर

बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा

सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड का इंतजाम

सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद, एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक, निरसा पॉलिटेक्निक, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, टाटा अस्पताल जामाडोबा सहित विभिन्न बड़े निजी अस्पतालों में बेड का इंतजाम किया गया है.

कोविड केयर केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध

बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, दवाइयां आदि भी सभी अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है. नॉन आईसीयू कोविड केयर केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

रविवार को धनबाद में कोरोना के 46 नये मरीज

उमाशंकर सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में विगत दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को धनबाद में 46 नये मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 485 हो गया है.