धनबाद : जिला खनन टास्क फोर्स का अभियान, कोयला लोड 60 ट्रकों की हुई जांच

Dhanbad : धनबाद के डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने खनिजों की तस्करी करने वालों के खिलाफ औचक जांच अभियान चलाया. एसडीओ उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर व डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर मंगलवार की देर रात से बुधवार अहले सुबह तक अलग-अलग क्षेत्रों में कोयला लोड ट्रकों की जांच की गई. टीम में संबंधित अंचल के सीओ व थाना के पुलिस जवान शामिल थे. इस दौरान 60 से अधिक ट्रकों के कागजात की जांच की गई. गोविंदपुर के सीओ ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया है. डीसी ने बताया कि कोयला, बालू व अन्य खनिजों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन करनेवालों के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-3-ram-devotees-of-gandeya-leave-on-foot-to-ayodhya/">गिरिडीह

: गांडेय के 3 रामभक्त अयोध्या की पैदल यात्रा पर रवाना
[wpse_comments_template]