धनबाद: जीटीएस डेको कंपनी के कर्मियों ने वेतन वृद्धि के लिए किया कामकाज ठप

एटक के लेटर पैड पर लिखित मांग पत्र सौंपा, कंपनी ने लगाया नो वर्क नो पे का बोर्ड

Katras:  बीसीसीएल एरिया 3 के न्यू आकाश किनारी कोलियरी में संचालित जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कपनी के मजदूरों ने एच पी सी वेतन एवं सुरक्षा आदि मांगों को लेकर एटक के बैनर तले बुधवार 16 अगस्त से कंपनी का कामकाज अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया है. मजदूरों के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा समर्थक आनंद य़ादव ने कहा कि मजदूरों का हक और अधिकार मार कर कोई भी कंपनी नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को सुरक्षा निश्चित रूप से मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आसपास के लोग सिर्फ कंपनी का प्रदूषण झेलेंगे, ऐसा नहीं चलेगा. श्री यादव ने कहा कि एटक के लेटर पैड पर लिखित मांग पत्र देकर एचपीसी के तहत मजदूरों के वेतन में वृद्धि, सेफ्टी सुरक्षा के तहत समुचित सामग्री की व्यवस्था, बी फॉर्म में नाम दर्ज कराने एवं की माइंस में किसी भी मजदूर के साथ अप्रिय घटना पर उसके परिवार वालो को उचित मुआवजा आदि की मांग की गई है. इधर कंपनी ने नो वर्क नो पे का बोर्ड लगा दिया है. [wpse_comments_template]