धनबाद: पर्यावरण प्रदूषण वैश्विक समस्या, विश्व स्तर पर ही निपटना होगा: डॉ आर के तिवारी
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आर एस मोर महाविद्यालय गोविंदपुर के सभागार में 17 मई बुधवार को पर्यावरणीय प्रदूषण मुद्दे और चुनौतियां विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. भूगोल, मनोविज्ञान तथा रसायनशास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयास से सेमिनार में छात्रों के लिए भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. मुख्य अतिथि सिम्फ़र के वैज्ञानिक डॉ आर के तिवारी थे. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने की. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की. सेमिनार में मुख्य अतिथि डॉ आर के तिवारी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वैश्विक समस्या है, जिससे निपटना वैश्विक स्तर पर ही संभव है. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित ख़नन पर्यावरण के लिहाज से ठीक नहीं है. जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के वैश्विक प्रयास में विकसित देशों को अपने हिस्से की कीमत ईमानदारी से चुकानी चाहिए. प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में शक्तिशाली देशों ने अपनी नीतियों को विकासशील देशों पर थोपकर पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण की होड़ में पर्यावरणीय मानकों व नियमों में ढील दे दी गई या उनके उल्लंघन को नजरंदाज कर दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ संजू कुमारी, डॉ रत्ना कुमार,डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ नीना कुमारी, डॉ त्रिवेणी महतो,डॉ कुसुम रानी, सुजीत मंडल एवं अन्य का प्रमुख योगदान रहा. [wpse_comments_template]