Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाने की पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंक्स की फैक्ट्री के संचालक पिता पुत्र को सोमवार को जेल भेज दिया. उनपर केमिकल युक्त कोल्ड ड्रिंक्स बाजार में बेचने का भी आरोप है. पुलिस ने रविवार को बरियो मोड़ स्थित देवकी वस्त्रालय के पीछे छापेमारी कर नकली कोल्ड ड्रिंक्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक टीटीचापुड़ी निवासी श्यामपद मंडल और उसके बेटे मनोज मंडल को गिरफ्तार किया था. यह जानकारी डीएसपी शंकर कामती व गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दोनों बाप-बेटा फैक्ट्री में केमिकल युक्त कोल्ड ड्रिंक्स तैयार कर बाजार में बेचते थे. उनके पास कोल्ड ड्रिंक्स बनाने का लाइसेंस भी नहीं था. इस तरह के कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से लोगों के जीवन पर घातक असर पड़ सकता था. डीएसपी ने बताया कि ज्ञान ज्योति कोचिंग सेंटर की आड़ में कपड़ा दुकान के पीछे इस फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापेमारी की. वहां से कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली मशीन भी जब्त की गई है. इसके साथ ही नकली मैंगो फ्रूटी फ्रेशन जूसी (200 एमएल बोतल) की 22 पेटी, फ्रेश फ्रूटी जूस मैंगों बोतलों की दो पेटी, हरा रंग की मैंगो फ्रूटी फ्रेश एंड जूसी की बोतलोकं की तीन पेटी समेत बड़े पैमाने पर रैपर, बोतलें, ढक्कन व अन्य सामग्री जब्त की गई. छापामारी में थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, दारोगा चिंतामन रजक, गुरुदयाल सबर, अमृता खलको, जमादार लक्ष्मी नारायण महतो व अन्य जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-insurance-companies-should-pay-compensation-in-accident-cases-soon-principal-district-judge/">धनबाद
: दुर्घटना मामलों में मुआवजा भुगतान जल्द करें इंश्योरेंस कंपनियां- प्रधान जिला जज [wpse_comments_template]