Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की मंडल बस्ती में गुरुवार की दोपहर जमीन पर पिलर उठाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे हिंसक रूप लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी मच गई.
मिली जनकारी के अनुसार, मंडल बस्ती का एक परिवार घर निर्माण के लिए पिलर उठवाने का कार्य करवा रहा था. उसके पड़ोसी ने पिलर उठाने से मना किया, जिससे विवाद शुरू होया और पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ ईंट, पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट में 10 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं. ग्रामीणों की सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. एनएनएमएमसीएच में इलाजरत घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : ठिठुरा">https://lagatar.in/chilly-jharkhand-minimum-temperature-drops-mercury-in-15-districts-below-10-degree-centigrade/">ठिठुरा
झारखंड, न्यूनतम तापमान में गिरावट, 15 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे