धनबाद : कुमारधुबी में स्कूल के कार्यालय व स्टोर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

Maithon : धनबाद (Dhanbad) जिले के कुमारधुबी में बगानधौड़ा स्थित बांग्ला मध्य विद्यालय में 16 मार्च की देर रात आग लग गई. आग स्कूल के कार्यालय व स्टोर में लगी. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में करीब 10 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. ऑफिस में रखी पुरानी किताबें व स्टोर में रखे टेबुल-बेंच को नुकसान पहुंचा है. स्कूल की छत से निकलता धुआं देख आसपास के लोग स्कूल पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. लोगों का मानना है कि स्कूल की चहारदीवारी की उंचाई कम है. असामाजिक तत्व हमेशा दीवार फांदकर स्कूल परिसर में घुस जाते हैं और नशा का सेवन करते हैं. अगलगी में उनलोगों की करतूत हो सकती है. कार्यालय व स्टोर के बीच लगभग 15 से 20 मीटर की दूरी है. एक ही समय में दोनों स्थानों पर आग लगने से तरह-तरह की शंकाएं उठ रही हैं. हेडमास्टर कन्हैया मिश्र ने कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-storm-the-power-system-in-mugma-area-collapsed-the-lights-went-out-for-7-hours/">धनबाद

: आंधी-पानी के बाद मुगमा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई, 7 घंटे बत्ती गुल [wpse_comments_template]