धनबाद : प्रेमी संग घर से भागी युवती बरामद, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल

Katras/Baghmara : बरोरा थाना की पुलिस ने एक युवती का अपहरण कर भगा ले जाने के मामले में  युवती को धनबाद से बरामद कर आरेापी युवक फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. उसे 8 जून को जेल भेज दिया. जानकारी के अनपुसार, शादीसुदा युवक फिरोज युवती को भगाकर फरार हो गया था. परिजनों ने इस संबंध में बरोरा थाना में फिरोज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आरोपी फिरोज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों पिछले 8-10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अपनी मर्जी से भागे थे. इधर, बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. युवती की मेडिकल जांच कराकर 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-meeting-of-congress-discussion-on-4-points-including-increasing-crime-in-the-district/">

धनबाद : कांग्रेस की बैठक में जिले में बढ़ते अपराध सहित 4 बिंदुओं पर चर्चा [wpse_comments_template]