धनबाद : राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाये सरकार, वरना होगा आंदोलन - बाबूलाल

Dhanbad  : धनबाद के धनसार स्थित सांसद पशुपति नाथ सिंह के आवास पर  सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की. और हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध की घटना आम हो गयी है. इसे भी पढ़ें -‘तांडव’">https://lagatar.in/there-was-a-ruckus-on-social-media-as-soon-as-the-release-of-tandav/18836/">‘तांडव’

के रिलीज होते ही social media पर मचा बवाल

एक साल में सरकार ने कुछ विकास नहीं किया

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को विश्वास था कि राज्य की यह सरकार कुछ अच्छा काम करेगी. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी विकास का कोई नाम तक नहीं है. यही नहीं इस प्रदेश की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है. इस सरकार में चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं आम बात हो गयी है. इसे भी पढ़ें -हर">https://lagatar.in/in-a-government-that-promises-employment-to-2-crore-people-every-year-more-than-2-crores-lost-jobs/18824/">हर

साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार में 2.17 करोड़ ने नौकरी गंवाई

अपराधी बेखौफ हो कर अपराध कर रहे

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी की स्थिति 15 नवम्बर 2000 से पूर्व की स्थिति जैसी हो चुकी है. अपराधी बेखौफ हो कर अपराध कर रहे है. पुलिस को सूचना देने से भी प्रदेश के लोग हिचकिचाते है.  क्योकि पुलिस घटना घटने के बाद FIR नहीं करती. मामले को दबाने की कोशिश करती है. जब किसी समाजसेवी या पॉलिटिकल का दबाव पड़ता है तब प्रदेश की पुलिस मामला दर्ज करती है. इसलिये प्रदेश के लोगों का सरकार और पुलिस से भरोसा पूरी तरह उठ गया है. इसे भी पढ़ें -आग">https://lagatar.in/financial-security-will-be-given-on-fire-damage-can-cover-up-to-10-lakhs/18834/">आग

से हुए नुकसान पर मिलेगी वित्त सुरक्षा, 10 लाख तक ले सकेंगे कवर

सत्ता के विधायक का उग्रवादी से है संबंध

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनने से पूर्व एक इनामी नक्सली जो झारखण्ड छोड़ कर भाग गया था. वो अब वापस आ गया है. यही नही सत्ता में बैठे विधायकों का भी उग्रवादियों के साथ संबंध है. सत्ता के विधायक बिना किसी सिक्युरिटी के रात में जा कर उग्रवादियों से मुलाकात करते है. इसे भी पढ़ें -दो">https://lagatar.in/thieves-targeted-two-closed-houses-theft-of-about-10-lakh-rupees/18831/">दो

बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, करीब 10 लाख रूपये की हुई चोरी

एक वर्षो में लगभग 1700 सौ महिलाओं के साथ हुआ बलात्कार

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन एक वर्षो में  लगभग 1700 सौ महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घटी है. कहने को तो JMM की सरकार आदिवासियों की सरकार है. लेकिन 1700 सौ महिलाओं में लगभग 600 सौ महिलाएं आदिवासी है. 400 सौ दलित महिलाएं है. और सबसे अधिक 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियां है. जिनके साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी गई है. और जब कोई इसका विरोध करता है तो सरकार कहती है हाथ पैर तोड़ देंगे. इसे भी पढ़ें -Vijay">https://lagatar.in/vijay-deverakonda-shares-ligers-first-look-on-social-media/18823/">Vijay

Deverakonda ने Social Media पर शेयर किया Liger का फर्स्ट लुक

सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है

ये सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा .सरकार अपनी कार्यशैली को सुधारे नही तो जनदबाव बना कर सरकार को अच्छे काम करने पर मजबूर कर देंगे. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/corona-vaccination-started-in-rims-corona-vaccine-will-be-given-to-100-people/18803/">रिम्स

में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका