धनबाद : कोयलांचल में त्योहार का सीजन शुरू होते ही सक्रिय हो गए हैं गेसिंग धंधेबाज

जिले में बंगाल के सरगना भी हो गए हैं शामिल, लालच में लोग हो रहे कंगाल

Dhanbad /Jharia :  त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. लोग तैयारियों में जुटे हैं.  इधर लोगों को लूटने की भी तैयारी हो चुकी है. इस महीने कोयलाकर्मियों को बकाया और बोनस मद में लाखों रूपए का भुगतान होना है तो ऑनलाइन अवैध गेसिंग बुकिंग के धंधेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. सालों भर अवैध धंधा करने वालों का टारगेट अब दुर्गा पूजा और दीवाली है. जिले में पांव पसार चुका सट्टे का अवैध कारोबार चोरी-छिपे कई क्षेत्रों में अब भी चल रहा है. गेसिंग धंधेबाज ऐसी जगहों का चयन कर रहे हैं, जहां पुलिस की पकड़ से बचा जा सके. फलस्वरूप गांव-गली में भी इन धंधेबाजों का मजबूत नेटवर्क हैं. सिंदरी, निरसा, झरिया बाजार, लोदना, तीसरा, अलकडीहा सहित कई क्षेत्र में धड़ल्ले से लोगों को लूटने का काम हो रहा है। सुनसान इलाकों में गुर्गों के जरिये अवैध गेसिंग बुकिंग का बाजार लगने लगा है. धंधे में बंगाल के कई सरगना भी शामिल हैं.

  शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं गुर्गे

गेसिंग के धंधे में लिप्त लोग जगह-जगह शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं. इंटरनेट के जरिये लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए धंधेबाजों की भीड़ जुट जाती है. धंधे से पुलिस भी वाकिफ है, परंतु कार्रवाई फिलहाल ठप है. कुछ पुराने धंधेबाज भी हैं, जो पुलिस की लिस्ट में हैं.  लेकिन वे भी बच-बचाकर गेसिंग में साथ खेल रहे हैं. कई बार पुलिस के आने की भनक धंधेबाजों को पहले ही लग जाती है और वे बोरिया-बिस्तर समेट लेते हैं. पिछले दिनों झरिया थाना क्षेत्र में ऐसा ही हुआ. थाना प्रभारी ने छापेमारी की, लेकिन तब तक धंधेबाज चंपत हो गए थे.

   युवा से लेकर बुजुर्ग तक फंस रहे मकड़जाल में

अवैध गेसिंग धंधे के मकड़जाल में युवा तो फंस ही रहे हैं, बच्चे व बुजुर्ग भी अछूते नहीं हैं. रुपया कई गुना करने का लालच छोटे-बड़ों को लुभा रहा है. दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरन-पोषण करने वाले मजदूर तबके के लोग भी अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को इस धंधे में गंवा दे रहे हैं. कई परिवार लालच में आकर आर्थिक नुकसान उठा चुके हैं. उधर धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं.

 बदला कारोबार का स्वरूप

बदलते तकनीक के दौर में सट्टे का स्वरूप भी बदल चुका है. पहले पर्ची काटी जाती थी, किसी एक स्थान पर ठेका होता था, लेकिन अब चलते-फिरते सट्टे की बुकिंग होने लगी है. सूत्रों की मानें तो सट्टा खेलाने वाले कार में लैपटॉप व मोबाइल रखकर चलते हैं और ग्राहकों की बुकिंग नाम से नहीं कोड से करते हैं. इसमें छुटभैये टाइप के लोग होते हैं जो पर्ची काटते हैं.

      धंधेबाजों पर है पुलिस की नजर : एसएसपी

  [caption id="attachment_767514" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/ssp-sanjiv-1-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> एसएसपी संजीव कुंमार[/caption] एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि जिले में सक्रिय धंधेबाजों पर पुलिस की नजर है. अब नए एसपी ने भी पदभार संभाल लिया है. सभी स्तर पर धंधे को रोकने का काम किया जाएगा.

सूचना मिलने पर होती है कार्रवाई: झरिया थाना प्रभारी

झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों की कोई जगह नहीं है. सूचना मिलने पर समय समय पर कार्रवाई होती है.

लोदना में पनपने नहीं दिया जाएगा : ओपी प्रभारी

लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि लोदना क्षेत्र में ऐसे किसी भी धंधेबाजों को पनपने नहीं दिया जाएगा. क्षेत्र में अवैध गेसिंग बुकिंग के काम में संलिप्त धंधेबाजों की सूचना मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]