Dhanbad: ट्रान्सफार्मर जलने की घटना तेजी से बढ़ रही है. फरवरी से मार्च के बीच अलग- अलग स्थानों पर लगभग आधा दर्जन ट्रान्सफार्मर खाक हो चुके हैं. सोमवार, 28 मार्च को भी जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप ट्रांसफार्मर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें 20 से 25 फीट ऊपर उठने लगी. ट्रान्सफार्मर के साथ-साथ आसपास के पेड़ भी झुलस गए . न बिजली न अग्नि शमन विभाग: स्थानीय लोग ट्रान्सफार्मर के समीप से गुजरने वाले वाहनों को रोकने लगे. लोगों ने बिजली विभाग और अग्नि शमन विभाग को भी सूचना दी. लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुँचा. करीब आधे घंटे बाद लाइन काटी गई, तब तक सब कुछ भस्म हो चुका था. डेढ़ माह में आधा दर्जन : पिछले डेढ़ माह में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं. फरवरी से मार्च के बीच धनसार में चक्रवर्ती नर्सिंग होम के पास, हीरक रोड, भूली, कतरास और आज बरवाअड्डा क्षेत्र में ट्रान्सफार्मर में आग लग चुकी है. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में अभी तक जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. विभाग के पास जवाब नहीं : गर्मी में ट्रान्सफार्मर में आग लगने की घटना क्यों बढ़ जाती है तथा इसे रोकने के क्या-क्या उपाए हैं, इस बारे में पूछने पर बिजली विभाग के जीएम अजित कुमार ने ऑनलाइन मीटिंग में होने की बात कहकर फोन कट कर दिया. यह भी पढ़ें : श्रमिक">https://lagatar.in/dhanbad-business-worth-crores-stalled-due-to-strike-of-trade-unions/">श्रमिक
संगठनों की हड़ताल से ठप हुआ करोड़ों का कारोबार [wpse_comments_template]