धनबाद : बदमाश को पुलिस के हवाले किया, मगर उसे छोड़ दिया

Nirsa : शिवलीबाड़ी मुखिया मुहल्ला के लोगों ने मो. शहबाज नामक बदमाश को पुलिस के हवाले किया, जिसे छोड़ दिया गया. आरोप है कि शहबाज पुलिस को चकमा देकर ओपी परिसर से फरार हुआ है, .जिससे लोगों में गुस्सा है. उसकी अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. आरोप है कि उसने मुहल्ले में इम्तियाज अंसारी के घर चोरी का असफल प्रयास किया.

क्या है पूरा मामला :

विगत घटना तेरह दिसंबर की रात करीब दो बजे शिवलीबाड़ी मुखिया मुहल्ला में इम्तियाज अंसारी के घर शहबाज चोरी करने घुसा. तभी उसकी मां जग गयी. वह चिल्लायी तो धारदार हथियार का भय दिखा कर भाग गया. सुबह वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. जमकर धुनाई की और कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया. इम्तियाज ने घटना की लिखित शिकायत ओपी में दी. शिकायत पर शहबाज को हाजत में बंद कर दिया गया. 24 घंटे से अधिक समय तक वह पुलिस हिरासत में था. बुधवार को उसे बाहर निकाला गया और ओपी परिसर में बैठाया. लेकिन पुलिस की नजर हटते ही वह फरार हो गया. लोगों का आरोप है कि जानबूझकर उसे भगाया गया है. जिम्मेवार पुलिस अफसर पर कार्रवाई होनी चाहिए. शहबाज अंसारी आपराधिक घटनाओं में कई बार जेल जा चुका है. उसने अपनी करतूत से लोगों की नींद हराम कर दी है. लोगों ने कहा कि आये दिन वह चोरी, छिनतई सहित अन्य छोटे मोटे अपराध करते रहता है. पुलिस ने आखिर उसे क्यों छोड़ दिया, समझ से परे है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिला. इसलिए उसे छोड़ दिया गया है. वह ओपी परिसर से फरार नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bjp-workers-burn-effigy-of-dhanbad-district-administration/">

भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनबाद जिला प्रशासन का पुतला जलाया [wpse_comments_template]