Dhnabad: वैश्विक महामारी कोरोना के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सुधार और जागरुकता के काम किये जा रहे हैं. इसी क्रम में अफवाहों के बाजार को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के लिए एक HELPLINE नंबर जारी जारी किया है. जिसको लेकर नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए वैक्सीन के स्टॉक में कोई कमी नहीं है. धनबाद में वैक्सीन के 90 हजार अतिरिक्त डोज मंगाये गये हैं. वहीं धनबाद के 1.5 लाख लोग अभी तक वैक्सीन का ले चुके हैं. प्रतिदिन 7 से 8 हज़ार लोग वैक्सीन ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-09-april-where-are-the-queues-for-cremation-kashi-vishwanath-temple-controversy-why-is-nishikant-being-disputed-read-other-11-news-in-one-place/47824/">शाम
की न्यूज डायरी | 09 April | कहां दाह-संस्कार के लिये लग रही कतार | काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद | निशिकांत क्यों बनते जा रहे विवादित | अन्य 11 खबरें एक जगह पढ़ें
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत
वैक्सीनेशन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी या जानकारी के लिए जिला स्वास्थ्य समिति धनबाद के द्वारा एक AEFI हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गयी है. जो व्यक्ति कोविड-19 की वैक्सीन ले चुके हैं और उनको किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी हुई या होती है. तो वे लोग मोबाइल नंबर +919608264821 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. वैक्सीन लेने के उपरांत उल्टी होना, पेट दर्द होना, बदन दर्द होना, बुखार होना या और भी कोई तकलीफ हो तो तुरंत दिए गए नंबर पर फ़ोन कर इसकी जानकारी जरूर दें. जिससे समस्या के समाधान में सुविधा हो.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-police-takes-action-against-illegal-coal-traders-huge-amount-of-coal-seized/47613/">धनबाद
: अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में कोयला जब्त