Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-old-leaders-sidelined-in-jmms-new-committee-resentment-begins/">(Dhanbad)
के डीसी संदीप सिंह ने 26 मई को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. उन्होंने जिले के अलग-अलग स्थानों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. जोड़ापोखर से आए अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र का दबंग मोहन यादव सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच रहा है. उक्त प्लॉट पर अंचल कार्यालय ने सरकारी जमीन का बोर्ड भी लगाया था. इसके बावजूद जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस पर डीसी ने झरिया के अंचलाधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया. पुटकी की महिला अंजना देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त की राशि का भुगतान कराने का डीसी से आग्रह किया. जनता दरबार में इसके अलावा शिक्षा, ऑनलाइन रसीद, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित कई लोगों ने आवेदन दिए. डीसी ने उसे संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समाधान करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-team-leaves-for-bengal-to-participate-in-national-volleyball-competition/">धनबाद
: नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड की टीम बंगाल रवाना [wpse_comments_template]