जिले में जारी है बालू का अवैध कारोबार, सुध ले सरकार
मौन है प्रशासन
बालू माफिया प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर घाटों से बालू की अवैध खनन कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस मामले में आंखे बंद कर रखी है. बताया जाता है कि सुबह 4 बजे बालू माफिया दामोदर नदी के घाटों पर सैकड़ो ट्रेक्टर उतार देते हैं. वे बालू की अवैध खनन कर नदी के किनारे स्टॉक करते हैं. इसके बाद सुबह से लेकर रात तक बालू की ढुलाई करते रहते हैं. ढुलाई के दौरान अवैध बालू लदा ट्रेक्टर भौरा थाना और जोड़ापोखर थाना होते हुए पुलिस के सामने ही गुजरती है. लेकिन पुलिस द्वारा इन लोगों पर कार्यवाई नही की जाती है. इसके बाद इस अवैध बालू को बालू माफिया प्रति ट्रैक्टर 2000 हजार से 4000 हजार तक में बेच देते हैं. इसे भी पढ़ें-गढ़वाः">https://lagatar.in/garhwa-sand-mafia-heavy-on-administration-dc-and-dmo-considered-illegal-business-still-no-action/11246/">गढ़वाःप्रशासन पर बालू माफिया भारी, डीसी और डीएमओ ने माना होता है अवैध कारोबार, फिर भी कार्रवाई नहीं