धनबाद : निरसा में दूसरे दिन भी हुई 41 दिव्यांगों की जांच
Nirsa : निरसा प्रखंड सभागार में दूसरे दिन बुधवार को भी 41 दिव्यांगों की जांच हुई. जांच के बाद रिपोर्ट प्रमाण पत्र के लिए धनबाद भेज दी गई है. गुरुवार को तीसरे दिन भी दिव्यांगों की जांच जारी रहेगी. जांच हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के गुप्ता एवं डॉक्टर इला राय ने की. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने कहा कि सभी पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को भी हड्डी रोग से संबंधित दिव्यांगों की जांच की जाएगी. संबंधित पंचायत सचिव अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांग जनों को जांच के लिए ले आएं. जांच शिविर लगने से यहां के स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत हुई है. [wpse_comments_template]