धनबाद : पुटकी में युवक की पत्थर व टांगी से मारकर हत्या, दोनों आंखें फोड़ दीं
Putki : धनबाद (Dhanbad) जिले के पुटकी थाना के समीप हनुमान मंदिर के सामने अपराधियों ने पुटकी श्रीनगर निवासी युवक सोनू राय की पत्थर व टांगी से मारकर हत्या कर दी. युवकी दोनों आंखें फोड़ दीं. घटना 23 मई मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के शरीर पर टांगी से वार के कई निशान हैं. सोनू राय श्रीनगर निवासी मुनिनाथ राय का पुत्र था. घटना की तस्वीर मंदिर से सटे बाइक गैरेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार बिन्हा ने 24 मई को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मृतक के भाई बिट्टू राय ने बताया कि सोनू को निर्मम तरीके से मारा गया है. हमलावरों ने पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया. शरीर पर कई जगह टांगी से भी वार किया गया. उन्होंने भाई की हत्या का आरोप अपने पड़ोसी भानु राणा, प्रदीप राणा व दीपक राणा पर लगाया है. कहा कि सोनू का आरोपियों से पहले से विवाद था. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच उनलोगों ने भाई की हत्या कर दी