Maithon : केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रति राज्यसभा में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को निरसा के गोपीनाथपुर अमित शाह का पुतला दहन किया. पुतला दहन का कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो के धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी संघ व भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है. अमित शाह द्वारा बार-बार डॉ अंबेडकर का नाम लेकर उपहास करना भाजपा व संघ के डॉ अंबेडकर के प्रति विद्वेष को अभिव्यक्त करता है. इसके लिए मोदी सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए. पीएम मोदी गृहमंत्री को अविलंब बर्खास्त करें. नेताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने अपने विचारों व संविधान के जरिए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और समानता के आदर्श वाले भारत की नींव रखी थी. वह देश के करोड़ों दलितों-वंचितों के आदर्श हैं. अमित शाह का बयान से दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्र-नौजवानों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है. पुतला दहन कार्यक्रम में जिप सदस्य दीपाली रविदास, पूर्व मुखिया लखी देवी, अंजू चटर्जी, इंदु देवी, झामुमो नेता शमीम अंसारी, कांग्रेस के निरसा प्रखंड अध्यक्ष डीएन यादव, नंदन भुइयां, बबलू बाउरी, सागिर अंसारी, गजाधारी हांसदा, सुबोध धीवर, शकलदेव प्रसाद, माले के आगम राम, नागेन्द्र कुमार, हरेन्द्र सिंह, मनोरंजन मल्लिक आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/milk-collection-centers-will-increase-in-jharkhand-shilpi-neha-tirkey/">झारखंड
में बढ़ेंगे मिल्क कलेक्शन सेंटर : शिल्पी नेहा तिर्की [wpse_comments_template]