धनबाद : हर बूथ का 3 बार निरीक्षण करें- डीसी II समेत चुनाव की तीन खबरें

Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव में वल्नरेबल बूथ पर तैयारी के सिलसिले में शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा के अंदर तैयारियां पूरी करें. अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करें और बूथों की क्रिटिकलिटी व वल्नरेबिलिटी की वास्तविक स्थिति से अवगत हों. उन्होंने बूथों पर मूलभूत सुविधाएं व रूट चार्ट की भी जांच करने को कहा, जिससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके. साथ ही मतदान प्रभावित करने वालों के बारे में भी विस्तृत जानकारी एकत्रित करें, ताकि वैसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसओआर जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, एसडीओ उदय रजक आदि मौजूद रहे.

 प्रशिक्षण में हर बात ध्यानपूर्वक सुनें पोलिंग पदाधिकारी

Dhanbad : डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को गुरु नानक कॉलेज भुदा पहुंचकर वहां पोलिंग पदाधिकारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. कहा कि सभी पोलिंग पदाधिकारी मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देशों व एसओपी का पालन करते हुए त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराएंगे. प्रशिक्षण के दौरान बताई गई हर बात को ध्यानपूर्वक सुनें. ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लें. 2 बैलेट यूनिट को कनेक्ट करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लें. सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि 15 से अधिक उम्मीदवार होंगे तो 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा.

मॉक पोल के बाद डाटा जरूर डीलिट करें 

Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज व गुरु नानक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीडीसी सादात अनवर ने शनिवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेने, मन में कोई भी संशय नहीं रखने और यदि कोई प्रश्न हो तो ट्रेनर से बात कर उसका समाधान करने को कहा. साथ ही समय पर मॉक पोल शुरू करने, मॉक पोल के बाद डाटा जरूर डिलीट करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि शाम पांच बजे से पहले जितने भी मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में खड़े रहेंगे उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची निर्गत कर अवश्य मतदान करने देंगे. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने सभी प्रकार के फॉर्म भरने, चुनाव समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन अनिवार्य रूप से दबाने, 2 बैलेट यूनिट कनेक्ट करने सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-seriously-injured-after-being-hit-by-highway-in-tetulmari/">धनबाद

: तेतुलमारी में हाइवा के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 
[wpse_comments_template]