धनबाद: झारखंडी भाषा संघर्ष समिति 'रन फॉर खतियान' 20 मार्च को

Dhanbad : झारखंडी भाषा संघर्ष समिति 20 मार्च को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक से धनबाद के रणधीर बर्मा चौक तक रन फॉर खतियान मार्च करेगी. यह आंदोलन झारखंड सरकार से खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर किया जा रहा है. जानकारी देते हुए अजित महतो ने बताया कि झारखं के युवा अब जवान हो गए हैं, इसलिए वे झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले अपने हक और अधिकार के लिए 20 मार्च को रन फॉर खतियान आंदोलन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिये झारखंडी अपने हक की आवाज बुलंद करेंगे और स्थानीय, विस्थापन और उद्योग नीति की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि बिना खतियान के झारखंडी की पहचान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसके पास खतियान है, उसी को स्थानीयता का हक है. स्थानीयता की लड़ाई सीधे सरकार से है. उन्हें हर हाल में स्थानीय नीति लागू करनी होगी. उन्होंने कहा कि रन फॉर खतियान में लगभग 3000 हजार लोग शामिल होंगे. यह भी पढ़ें :  निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-team-arrived-to-inspect-the-semi-built-barbindia-bridge/">निरसा

:  अर्द्ध निर्मित बारबिंदिया पुल का निरीक्षण करने पहुंची टीम़ [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/nirsa-the-team-arrived-to-inspect-the-semi-built-barbindia-bridge/">