धनबाद: झगराही में जेएमएम नेता कन्हाई चौहान की कार पर हमला, एक युवक घायल

Dhnabad: जेएमएम नेता कन्हाई चौहान के वाहन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. कन्हाई चौहान की स्कार्पियो कार पर हमलावरों ने बमबाजी की है. इस दौरान गाड़ी में जेएमएम नेता कारू यादव सवार थे. इस हमले में कार में सवार एक युवक घायल हो गया है. घटना बरोरा थाना क्षेत्र के झगराही के समीप की है. वहीं इस घटना से गुस्साए समर्थकों ने कतरास बाघमारा हीरक रोड को जाम कर दिया. आरोप लगाया जा रहा है कि इस घटना में ढुल्लू समर्थकों की संलिप्तता है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/corona-spreads-through-air-what-will-happen-next-no-one-can-say-want-election-or-life/50895/">Jharkhand

News – शाम की न्यूज डायरी |16 April | हवा में भी फैलता है कोरोना | गडकरी ने कहा-15 दिन में क्या होगा कोई कह नहीं सकता | देश के कौन-कौन नेता हुए संक्रमित | Opinion – चुनाव चाहिये या जिंदगी | इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो