Sindri : एक ओर जहां तीव्र गति से फैल रहा कोरोना राज्य सरकार की चिंता बढ़ा रहा है, सरकार ने बचाव के लिए कई प्रतिबंधों के साथ नियमों का अनुपालन कराने का आदेश दिया है. दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा रोहड़ाबांध कार्यालय में 5 जनवरी को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन हर्ल, शाखा का गठन के लिए बैठक में झामुमो कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. कुछ लोगों ने मास्क जरूर लगा रखा था, परंतु सामाजिक दूरी का कोई ख्याल नहीं किया गया. बैठक झामुमो व झाकोमयू नेता युद्धेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से रामू मंडल अध्यक्ष, जगदीश हांसदा व फागू प्रमाणिक उपाध्यक्ष, अशोक महतो सचिव, अविनाश कुमार सिंह व नीरज कुमार मंडल सह सचिव, धर्मदेव सिंह कोषाध्यक्ष, देवेन मंडल व परशुराम सिंह संगठन मंत्री बनाए गए. बैठक में सत्ताधारी झामुमो के ही कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. कुछ लोगों ने मास्क तो लगा रखा था, परंतु सामाजिक दूरी बनाए रखना किसी ने जरूरी नहीं समझा. सत्ताधारी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी नियमों के उल्लंघन पर दूसरे संगठन और दलों के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है. पूछे जाने पर झामुमो नेता सह यूनियन सचिव युद्धेश्वर सिंह ने बताया कि जब तक वह बैठक में थे, उस वक्त तक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया था. झाकोमयू हर्ल यूनिट के अध्यक्ष रामू मंडल ने बताया कि 11:00 बजे कोरोना नियमों के अनुपालन का आदेश जारी होने के बाद बाद रैली सहित कई कार्यक्रम रद्द कर दिये गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-effect-of-the-order-of-the-deputy-commissioner-was-not-visible-in-the-city/">धनबाद
: शहर में उपायुक्त के आदेश का नहीं दिखा असर [wpse_comments_template]